टेकापार में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

डॉ सीमा वर्मा द्वारा किया स्वास्थ्य परीक्षण



टेकापार – राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ.सीमा वर्मा आयुष चिकित्सा अधिकारी द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला टेकापार में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं हीमोग्लोबिन की जांच की गई जांच उपरान्त चिह्नित बच्चों का उपचार कर दवाईयां उपलब्ध कराते हुए विभिन्न चिकित्सकीय परामर्श प्रदान कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय के शिक्षक बंशीलाल अहिरवार द्वारा बताया गया कि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देशानुसार समय – समय पर विद्यालय में इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे छात्र- छात्राओं की चिकित्सकीय जांच उपरान्त समय पर इलाज व उचित परामर्श प्रदान किया जा सके। उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र सिंह मालवे,बंशीलाल अहिरवार
सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला चाचोंदिया,आशा कार्यकर्ता सुखवती अहिरवार, लाइची श्रीवास आदि उपस्थित रहे।