ग्राम पंचायत टेकापार में अनुज प्रताप सिंह ने किया वृक्षारोपण

टेकापार -भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम योजनांतर्गत ग्राम पंचायत टेकापार द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता अनुज प्रताप सिंह की की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में लगभग 30 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया ।
कार्यक्रम में ,दिग्विजय सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष भाजपा साईंखेड़ा,पार्टी के वरिष्ठ नेता अजमेर सिंह जी राजेंद्र सिंह , चंद्रपाल जी,राजपूत,अभिजीत सिंह तोमर, जयपाल सिंह तोमर सरपंच पीपरपानी,अनिल चौधरी सरपंच मुँवार, इंद्रनारायण गुर्जर पूर्व सांसद प्रतिनिधि, कार्यक्रम अध्यक्षता सरोज बाई/यशवंत सिंह राजपूत (केदार सिंह) सरपंच टेकापार,उमाशंकर बोहरे,चंद्रपाल सिंह राजपूत जनपद सदस्य प्रतिनिधि, प्रेम सिंह सिरवारिया,अजब सिंह राजपूत,मनोज कुमार मालपानी,भगवान सिंह राजपूत, जयहिंद राजपूत, अरुण श्रीवास्तव पत्रकार,मुकेश राजपूत, अनिल पटेल , शिवांश डूबे,पुष्पराज राजपूत, रामपाल सिंह राजपूत, दिवाकर कटारे, थम्मन सिंह भेंनिया,आधार सिंह लोधी,केहर सिंह अहिरवार उप सरपंच टेकापार, नर्मदा सिंह लोधी, देवीसिंह राजपूत, कल्लू सिंह कुशवाहा, सहित एच.एस.पटेल सचिव ग्राम पंचायत टेकापार संतोष विश्वकर्मा सचिव पिपरिया राजेश्वर शर्मा सचिव,राजेश विश्वकर्मा रोजगार सहायक कार्यक्रम संचालन बंशीलाल अहिरवार शिक्षक – सुरेंद्र जाट, प्रथिपाल राजपूत, राकेश मेहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

