नारी शक्ति

wednesday watermellon by jounalist shirali nema

User Rating: Be the first one !
watermellon face pack and cubes
wednesday watermeoon

खूबसूरत और बेदाग चेहरा पाने के लिए महिलाएं क्या-क्या नहीं करतीं। लेकिन वे कॉस्मेटिक्स और महंगे प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल के बजाय अगर घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें तो उनकी स्किन हेल्दी रहेगी। जब स्किन हेल्दी रहेगी तो फिर उस पर ग्लो भी आएगा और दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे। जब बात बेदाग चेहरे पाने की हो तो फिर तरबूज का जूस भी कम फायदमेंद नहीं है।

अभी तक आपने सिर्फ तरबूज का स्वाद ही चखा है तो अब इसके जूस को स्किन पर लगाकर भी देख लीजिए।

स्किन टोनर तरबूज
तरबूज का जूस दरअसल स्किन के लिए एक टोनर का काम करता है। यह स्किन पर मौजूद गंदगी और अन्य विषैले तत्वों को निकाल देता है और दाग-धब्बे भी दूर करता है।

असमय बुढ़ापे पर लगाम
तरबूज में पानी की अत्यधिक मात्रा होती है और इसलिए इसे पीने से स्किन में पानी की कमी नहीं होती। इसके अलावा इसमें कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो ऐंटी-एजिंग से बचाते हैं यानी असमय बूढ़ा नहीं होने देते और स्किन को भी जवां रखते हैं।

watermellon face pack and icecubes for face 

पैक बनाने की विधि-

तरबूज के पल्‍प का एक चम्मच लें और उसमें दही का एक बड़ा चमचा मिक्‍स करें। पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 30 मिनट तक सूखने के बाद फेस पैक को गर्म पानी से धो लें।

icecubes

सबसे पहले तरबूज के भीतर का लाल वाला हिस्सा काटकर अलग कर लें। 

ऊपर का छिलके वाला हरा और सफेद हिस्सा टुकड़ों में काट लें। इसके बाद इन टुकड़ों को एक ग्राइंडर में डालकर बारीक पीस लें। 

अब तरबूज के छिलके का पेस्ट आइस ट्रे में डालें और फ्रिज में जमाने के लिए रख लें। 

आइस क्यूब बन जाने पर हर रोज एक क्यूब को त्वचा पर गोल-गोल घुमाते हुए हल्के हाथों से रगड़ें। इससे त्वचा का निखार बढ़ाने में मदद मिलती है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button