नारी शक्ति

दुबई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, हरियाणा के धाकड़

दुबई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगता- आइस स्केटिंग, विंटर अलिम्पिक गेम्ज़।

हरियाणा के धाकड़।

दुबई
06-05-2022

सभी आइस स्केटिंग खिलाड़ी , विंटर अलिम्पिक गेम्ज़ , दुबई प्रतियोगिता में पहले ही दिन तीन मेडल बनाए।

श्री आर॰के॰ गुप्ता, प्रेसिडेंट, श्री जे॰एस॰साहनी, जेनरल सेक्रेटेरी, श्री बरखा भाटिया, टेक्निकल डिरेक्टर, श्रीमति रश्मि राय, नैशनल मीडिया कोडिनेटर व वाइस प्रेसिडेंट, हरियाणा आइस स्केटिंग, नैशनल कोच तनिष्क खंडेलवाल की अगवाई में भारतीय टीम अपना परचम लेंहरा रही है।

श्रीमति बरखा भाटिया जी ने बताया की भारत से कुल आठ खिलाड़ियों आइस फ़िगर स्केटर, दुबई अंतर्राष्ट्रीय आइस फ़िगर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए 05-06-मई- 2022, स्पोर्ट्स अकैडमी
मिड्रिफ़ , दुबई में शामिल हुए।

श्री आरके गुप्ता , प्रेसिडेंट आइस स्केटिंग एसोसिएशन
के अनुसार, पहला अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय स्वर्ण पदक उत्कर्ष सक्सेना, गुरुग्राम, हरियाणा
मिला है।

इसी क्रम में कपिश कोशिक- फतेहबाद, हरियाणा को रजत पदक मिला।

सोमिया सक्सेना , कांस्य पदक गुरुग्राम, हरियाणा ने हासिल किया ने पहली बार अपने समूह में हासिल किया।

श्रीमती रश्मि राय, नेशनल आइस स्केटिंग एसोसिएशन, मीडिया सह-अध्यक़ और उपाध्यक्ष, हरियाणा आइस स्केटिंग ने बताया कि आज भारतीय टीम ने श्री जे एस सहानी -महासचिव, श्रीमती बरखा भाटिया, राष्ट्रीय कोच तनिष्क खंडवाल के मार्गदर्शन में पहले दिन ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में तीन पदक हासिल किए हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के होसले बुलंद है।

सभी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ लेखक की कलम से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button