नर्मदापरम जिला बनखेड़ी विकासखंड में चल रहा बड़ा जुआ का फड़, आखिर जुआ कब बंद होगा बड़ा सवाल प्रशासन से, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेशों का नहीं हो रहा पालन,

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा संदेश है जुआ शराब एस्मेक मादक पदार्थ, कार्य जैसे कालाबाजारी करने वालों छोड़ा नहीं जाएगा उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी छोटी-छोटी ग्रामों का गंदा माहौल बनाने वाले अवैध कालाबाजारी करने वालों के ऊपर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा लेकिन हैरानी की बात नर्मदापुरम जिला के विकासखंड बनखेड़ी मैं आने वाले ग्राम की जुआ की फड़ की खबर को लेकर प्रशासन तक बताया गया, लेकिन अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुई,, प्रशासन तक बात पहुंचाने का मतलब आसपास क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर मांग भी रखी गई कि गलत काम ना हो पर अभी भी जुआ जैसी गतिविधियां तेजी से कार्य चलना प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करता है देखते हैं अवैध तरीके से यह धंधा कब तक चलता है क्योंकि नागरिक के,जेब लूटता है जुआ, घर परिवार की बर्बादी का कारण बनता है,,, एक बार फिर प्रशासन से मांग करते हैं इस तरह के गलत कालाबाजारी के कार्य बंद हो अगली खबर विथ वीडियो स्थान की जानकारी के साथ मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन नर्मदापुरम पुलिस प्रशासन ध्यान दें,,