भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भुजवल अहिरवार का स्वागत अमन सद्भावना समिति ने किया दिव्यांगों की रखी मांग, दिव्यांगों को मिले शासन से सहायता,,

मध्य प्रदेश भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भुजवल अहिरवार जी का आज
दिव्यांगों के लिए काम करने वाली अमन सद्भावना टीम द्वारा आज कुलदीप ढाबा पर स्वागत किया गया साथ ही दिव्यांगों की परेशानी को लेकर अमन सद्भावना समिति के समस्त सदस्य प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद चौकसे द्वारा झाइयों को लेकर बात रखी गई पूर्व राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखने का आश्वासन दिया,, हम आपको बता दें पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री अहिरवार का आज व्यक्तिगत द्वारा श्रीधाम गोटेगांव में हुआ था केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल विधायक जालम पुत्र श्री मोनू पटेल का निधन हो जाने के बाद श्रद्धांजलि देने निवास पर पहुंचे थे लौटते वक्त
अमन सद्भावना समिति ने उनका स्वागत करते हुए अपनी बात कही थी ,,जिसमे


प्रदेश मिडिया प्रभारी विनोद चौकसे प्रदेश् कोषाध्यक्ष कमलेश रजक ज़िला अध्यक्ष कुलदीप रजक ज़िला उपाध्यक्ष मनीष कुशवाह कैलाश रजक मारुती कौरव भरत सब्बीर् खान सफिक् खान आफताब शिवम नरेश रजक भूपेंद्र श्रीवास् मनीष रजक नीता महोबिया संगीता सोनी मोहन बर्मन ओंमकार पाल अमन पटेल सभी साथी उपस्थित रहे