विनायक न्यूज
स्व.मोनू पटेल की श्रद्धांजलि सभा मैं क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धां सुमन फुल अर्पित किये सालीचौका – केंद्रीय मंत्री मा. प्रह्लाद सिंह पटैल के भतीजे और विधायक नरसिंहपुर व पूर्व रा. मंत्री जालम सिंह पटैल के सुपुत्र मणिनागेन्द्र सिंह (मोनू भैया) का आकस्मिक निधन 30 अप्रेल को हो गया था, उनकी पुण्यात्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुरुवार को शाम 4 बजे डी. के. पैलेस मैं सम्पन्न हुआ दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन व्रत धारण किया गया एवं ईश्वर से प्रार्थना की गई दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान ईश्वर करें यह कार्यक्रम सालीचौका में रानी अवंति बाई लोधी समिति के तत्वावधान में किया जायेगा।इस श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रुप से , लोधी समाज सालीचौका क्षेत्रीय अध्यक्ष राजा भैया पटेल गाडरवारा विधानसभा विधायक श्रीमती सुनीता पटैलपूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता गौतम सिंह पटेल , गाडरवारा नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा , जिनेश जैन , समाजसेवी मझले भैया , वारिष्ठ भाजपा नेता रामनारायण बड़कुर , जिला मंत्री जयप्रकाश वर्मा , घनश्याम राजपूत , राजीव राय ,राव उदयप्रताप सिंह ,रामदास कौरव समाजसेवी अशोक सिलोकिया,आलम सिंह वर्मा,सुरेश सिलोकिया, राजेश वर्मा, जितेन्द्र राय, कमलेश सिलोकिया, गजराज वर्मा ,सूरज राय, सुरेश मामूलिया,भावसिंह वर्मा , तुलसीराम उपरारिया, रमेश नगपुरिया,सुरेश वर्मा , रामकुमार बड़कुर , चंदप्रकाश वर्मा , गोलू गुप्ता, कामता प्रसाद वर्मा,भरत पटेल , लक्ष्मण वर्मा , ओम वर्मा गोविंद वर्मा , लक्ष्मीकांत वर्मा , रामेश्वर वर्मा , सुरेन्द्र पटेल , मयंक लोधी , मुकेश वर्मा ,खुमान सिंह नगपुरिया , कपिल वर्मा , कुलदीप महाराज , ओपी वर्मा , राकेश वर्मा ,आदि लोग सम्मिलित हुयेअध्यक्ष रानी अवंतीबाई लोधी क्षेत्रीय समिति सालीचौका
