विनायक न्यूज

पत्रकार को जान से मारने की धमकी को लेकर एस पी को ज्ञापन l एस पी ने कार्यवाही करने का दिया भरोसा l

नरसिंहपुर- अमित कुमार पुलिस अधीक्षक को मध्य प्रदेश शासन के तहसील स्तरीय अधिमान्य पत्रकार भागीरथ तिवारी को मोंटू खटीक के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर अपराध पंजीबंध करने के अनुशंसा संबंधी ज्ञापन जिले के पत्रकारो ने सोपा l ज्ञापन मे कहा कि पुलिस थाना करेली के अंतर्गत आने वाले राम वार्ड करेली के सोमवार बाजार में सोमवार को खुलेआम सट्टा खिलाने की मोबाइल से फोटो खींचकर थाना करेली एवं पुलिस पत्रकार ग्रुप में डालने को लेकर रात्रि 10:25 पर मोंटू खटीक के द्वारा मध्य प्रदेश शासन के तहसील स्तरीय अधिमान्य पत्रकार भागीरथ तिवारी के राजेंद्र प्रसाद वार्ड करेली के निवास स्थान के सामने आकर अपने मोबाइल नंबर 808593 4455 से जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकालने की बात कहता रहा और बार-बार मोबाइल से बात करते हुए कह रहा था कि आज घर से निकल नहीं तो कल तो निकलेगा तुझे जान से मार डालेंगे l जब श्री तिवारी को जान से मारने की धमकी दे रहा था l तब श्री तिवारी ने अपने मोबाइल से पुलिस थाना प्रभारी आशीष धुर्वे को फोन लगाया फोन लगाने के बाद फिर प्रधान आरक्षक श्री सुरेंद्र शर्मा को भी फोन लगाया जब सुरेंद्र शर्मा श्री तिवारी के मकान के सामने पहुंचे तो तभी मोंटू खटीक का फोन आया श्री शर्मा ने श्री तिवारी को मोबाइल पर गाली गलौज , जान से मारने की धमकी की बात सुनी l श्री तिवारी के मोबाइल से बात सुनने के बाद श्री शर्मा के साथ पुलिस थाना करेली आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई लिखित शिकायत पर पुलिस थाना करेली में अपराध पंजीबंध करवाने की कृपा करें l यदि मोंटू खटीक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और श्री तिवारी पर सुरक्षा प्रदान करते हुए करेली में होने वाले सट्टे को तत्काल बंद करवाए l ऐसी आशा विश्वास के साथ l ज्ञापन सोपते समय वरिष्ठ पत्रकार सालिकराम राजपूत, सुधीर चौधरी मामू,मंजीत छावडा,अमर नौरिया,समीर फकीरा,पंकज गुप्ता, सतीश दुबे,ललित श्रीवास्तव, संदीप राजपूत,अभय वानगात्री, बबलू कहार, ब्रजेश श्रीवास्तव,गोविन्द चौरसिया, सौरभ राठौर ,आशीष दुबे, रोहित रजक, संजय मेहरालेखराम विश्वकर्मा, अरुण शर्मा ,व्यापारी संघ से अनिल गुप्ता, प्रमोद सेन ,शेख इजारिल बीरन सिंह आदि उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button