विनायक न्यूज

बीपीएमयू बैठक आयोजित (गाडरवारा) विगत दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट, नवभारत साक्षरता एवं एफएलएन कार्यक्रम संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए के रघुवंशी एवम विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटैल द्वारा एफएलएन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। एफएलएन सम्बंधित उपलब्धि डाटा को प्रदर्शित किया गया। उनके द्वारा जनशिक्षा केंद्र स्तरीय एवम विकासखंड स्तरीय विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी के आयोजन, वार्षिक मूल्यांकन , वाचन दिवस के प्राप्त प्रपत्रों के आधार पर प्राथमिक विद्यालयो की समीक्षा, कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी की एफएलएन कार्यक्रम में होने वाली मॉनिटरिंग, एफएलएन के उपलब्धि लक्ष्य, आवधिक आँकलन, स्वयं सिद्धि चैट के माध्यम से प्रश्नोत्तरी हल कराना, टैबलेट एवं स्मार्ट क्लास का बहुउद्देशीय उपयोग, टीएलएम की उपयोगिता, निदानात्मक कक्षाओं का संचालन पर विस्तृत सुझाव दिए गए। बीएसी अरुण दुबे द्वारा पीएम पोषण आहार संबंधित दैनिक एवं मासिक आईवीआरएस मैसेज, यू डाइस पोर्टल अंतर्गत स्टूडेंट्स, टीचर्स एवम प्रोफाइल अपडेशन, विद्यांजलि पोर्टल संबंधित विस्तृत निर्देश प्रदान किए गए। नवभारत साक्षरता के समन्वयक लेखराम गौतम एवं सत्यम ताम्रकार द्वारा आगामी फरवरी माह में होने वाली असाक्षरों की परीक्षा, सामाजिक चेतना केंद्रों के विधिवत संचालन, सामाजिक चेतना केंद्र की पंजी के अद्यतन, एवं असाक्षरों के सर्वे में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति पर चर्चा की गई। इस बैठक में एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव, खुशबू ब्रिजपुरिया, सत्यम ताम्रकार, ललित पाराशर, प्रमोद साहू, हेमंत पटेल, संजय सोनी, हरिओम स्थापक, प्रतिपाल सिंह राजपूत, अभिषेक पराशर सहित समस्त जनशिक्षा केंद्रों के नवभारत साक्षरता के सहसमन्वयक तथा कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी के एफएलएन के सभी डीआरजी शिक्षकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। इस बैठक का आयोजन राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के परिपालन एवं जिला परियोजना समन्वयक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button