विनायक न्यूज

प्रेस नोटजैन मंदिर में मूर्ति चोरी की वारदात के अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में करेली पुलिस को मिली सफलतादिनाँक- 06/01/23 को प्रार्थी सुनील कुमार जैन पिता सुरेन्द्र कुमार जैन निवासी निरंजन वार्ड करेली ने थाने आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 05/01/23 की दरमियानी रात जैन मंदिर शुभम कालोनी निरंजन वार्ड से कोई अज्ञात चोर व्दारा 1.आदिनाथ भगवान की जर्मन सिल्वर से बनी मूर्ति बेशकीमती साईज 09 इंच पहचान चिन्ह बैल का चिन्ह बजनी लगभग 10 किलो 2. चंद्रप्रभु भगवान अष्ट धातु की मूर्ति बेशकीमती साईज 09 इंच पहचान चिन्ह चंद्र्मा का चिन्ह वजन 10 किलो 3. शांतिनाथ भगवान अष्ट धातु की मूर्ति बेशकीमती साईज 09 इंच पहचान चिन्ह हिरन का चिन्ह वजनी 10 किलो 4. भगवान महावीर स्वामी अष्ट धातु की मूर्ति बेशकीमती साईज 07 इंच वजनी 8 किलो पहचान चिन्ह सिंह का निशान 5. सिंहासन चाँदी का वजनी लगभग 500 ग्राम संपूर्ण मूर्ति सिहासन का कुल वजन 38 किलो 500 ग्राम एवं सिहासन चाँदी का चोरी करने पर थाना करेली में अपराध क्र 26/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।थाना प्रभारी आशीष धुर्वे द्वारा घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों श्री अमित कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर, श्री नागेन्द्र पटेरिया अति.पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस- श्रीमति मोनिका तिवारी नरसिंहपुर को दी गई ।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु निरीक्षक आशीष धुर्वे , उनि अभिषेक जैन, उनि लाल मोहन दीवान , प्र आर 394 कुलदीप, प्र आर 190 शिवकुमार, आर 427 राजेश बागरी ,163 यमन बागरी, आर 541 सुदीप ठाकुर, आर 693 अभिषेक पटेल, आर 236 अमित यादव, आर 717 रोहित बारोलिया, फिंगरप्रिंट शाखा नरसिंहपुर से उनि रामकृष्ण बघेल आर 16 अंकित सिंह एवं साइवर सेल मे पदस्थ उनि प्रिसीं साहू , उनि रुही ज्योतिषी,आरक्षक- अभिषेक सूर्यवंशी, धारा सिंह की टीम का गठन कर मामले की सतत समीक्षा की गई अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000 रु के इनाम की घोषणा की गयी थी सभी टीमों द्वारा अपना- अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही योगेन्द्र उर्फ पिल्लू पिता महेन्द्र झाँझा ( कंजर ) निवासी धानीघाटी थाना हाटपिपल्या जिला देवास म प्र की मामले में संलिप्तता पाये जाने से आरोपी की तलाश हेतु टीम थाना प्रभारी करेली निरी आशीष धुर्वे के नेतृत्व में जिला देवास को रवाना की गयी जो टीम द्वारा कंजरों के डेरे धानीघाटी डेरा जिला देवास ,औड डेरा थाना सोनकच्छ एवं धतूरिया डेरा थाना टोंग खुर्द जिला देवास , रुलकी थाना बेरछा जिला शाजापुर में संदेही योगेन्द्र झाँझा एवं अन्य संदेहिया की तलाश की गयी । पुलिस द्वारा लगातार रेड कार्यवाही के दवाववश आरोपी योगेन्द्र झाँझा के साथियों द्वारा दिनांक 16.01.24 को चोरी गयी भगवान महावीर की मूर्तियों को करेली राजकुमार जैन के खेत में रख दी गयी उक्त आधार पर संदेहिया की विवेचना एवं मुखबिर की सूचना से संदेही विनायक बिल्थरे पिता रामनाथ बिल्थरे उम्र 24 साल निवासी देवरी जिला सागर एवं गोविंद कोष्ठी पिता प्रहलाद कोष्ठी उम्र 27 साल निवासी गिन्ना साडी शोरुम के पास खंडेरा वार्ड देवरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिन्होने जुर्म स्वीकार करते हुए दिनांक 05.01.24 की दरमियानी रात में योगेन्द्र झाँझा निवासी देवास के कहने पर संयुक्त रुप से भगवान महावीर की मूर्ति को चोरी करना बताये जिसमें सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं घटना में प्रयुक्त कटर एवं ग्राईनडर मशीन आरोपियों के कब्जे से जप्त की गयी । आरोपी योगेन्द्र झाँझा के विरुध्द थाना गौरझामर जिला सागर में अपहरण , लूट की धाराओँ के प्रकरण पंजीबध्द है इसके अलावा आरोपी योगेन्द्र के विरुध्द थाना हाटपिपलिया जिला देवास में चोरी के दो प्रकरण एवं आबकारी एक्ट के तहत एक प्रकरण दर्ज है । संपूर्ण कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी थाना करेली निरी श्री आशीष धुर्वे एवं उनकी टीम द्वारा लगातार देवास , शाजापुर के अलग अलग कंजरों के डेरे में दबिश दी जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त टीम को उदघोषित इनाम की राशि देने की घोषणा की गयी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button