विनायक न्यूज
किसान सभा की तहसील अध्यक्ष गाडरवारा जगदीश पटेल जी नेतृत्व में लगातार चला171 दिन तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जन समस्याओं को लेकर 4 फरवरी 2022 को रहमा प्रतीक्षालय और झामर में अनिश्चितकालीन धरना लगातार 171 तक लगातार चल जिसमें शासन प्रशासन द्वारा कई सालों से चली आ रही मांगों को लेकर शासन प्रशासन द्वारा अनदेखी किए जा रही थी इसके किसान सभा द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया गया जिसमें नरसिंहपुर जिले के अधिकारियों को अधिकतर मांगे धरना स्थल पर ही पूरा कियाकिसान सभा के सभी साथियों को अनिश्चितकालीन धरने में अपना सहयोग को शामिल होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद शुभकामनाएंइसी तरह किसान सभा के साथीहमेशा अन्याय अत्याचार भटाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगेनरसिंहपुर जिले के जो अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोते रहते हैं उनको इसी तरह जागते रहेंगे और जनता के हित के लिए जनता के न्याय के लिए हमेशा किसान सभा इसी तरह आगे आती रहेगी और अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी

