शाजापुर में रीडिंग कैंपेन के तहत कलेक्टर ने बच्चों को सुनाई कहानी

रीडिंग कैंपेन के अंतर्गत कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने मंगलवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय महुपुरा का भ्रमण कर बच्चों को बिग बुक की “धानी के तीन दोस्त” नामक कहानी सुनाई।


कहानी की शुरुआत में उन्होंने बच्चों के साथ चित्रों पर चर्चा की और बीच-बीच में प्रश्न पूछकर बच्चों की जिज्ञासा बढ़ाई। कहानी समाप्त होने के बाद बच्चों से सारांश पूछकर उनकी समझ का आकलन भी किया गया। बच्चों ने बड़े उत्साह से कहानी सुनी और चर्चा में भाग लिया।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने बच्चों को प्रतिदिन कहानी पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उचित गति, हावभाव और समझ के साथ पढ़ने की आदत विकसित करने पर बल दिया। रीडिंग वेन के माध्यम से बच्चों ने पुस्तकें लेकर पढ़ी और कहानियों से प्रेरित होकर चित्र भी बनाए।
इस अवसर पर जिला स्त्रोत समन्वयक श्री अनुराग पांडे, श्री योगेश भावसार, श्री देवेंद्र पाठक, मिशन अंकुर से श्री सुमित साद, श्री रवि विश्वकर्मा एवं श्री अभिषेक चतुर्वेदी उपस्थित थे।
CM Madhya Pradesh Ministry