विनायक न्यूज
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की किसान मजदूर अधिकार यात्रा ब्लॉक बनखेड़ी से 01 से 08सितंबर2025 बनखेड़ी ब्लॉक में चलेगी यात्रा का शुभारंभ 01सितंबर को उमरधा के पाँसीघाट से सुबह 10बजे होगा, यात्रा 08दिवस बनखेड़ी ब्लॉक के ग्रामों में किसानों के बीच पहुंचकर संवाद करेगी और 08तारीख को बनखेड़ी में सभा करते हुए आगे बढ़ जाएगी,आज बनखेड़ी ब्लॉक स्तर पर बैठक करते हुए तहसीलदार महोदय बनखेड़ी को सूचनार्थ ज्ञापन सौंपा,[29/08, 5:50 pm] Jitendra Kumar Bhargav: बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सोमनाथ जी तिवारी,हेमराज पटेल,जितेंद्र भार्गव, जिला अध्यक्ष शिवराज राजौरिया, उपाध्यक्ष विकास स्वामी, बनखेड़ी नीरज पटेल,विनोद चौरसिया,महेश उपाध्याय, विश्वनाथ पाठक,मनोज राय,खुमान पटेल,शुभम रघुवंशी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे,


