डॉ देवेंद्र धाकड़ ने किया गौशाला का निरीक्षण टीम सहयोग को दी बधाईहम आपके साथ आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर-डॉ देवेन्द धाकड़

खरगोन। रायसेन जिले के बरेली तहसील से लगने वाली खरगोन ग्राम में एक ऐसी गौशाला जिसका नाम टीम सहयोग ।इस गौशाला की शुरुआत 2 वर्ष पहले की गई। गायों के सेवा के लिए टीम के सदस्य में नयन जैन ने बताया कि सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त गाय को देखकर उनके मन में यह भाव आया कि हम भी गायों की सेवा करें ,हाईवे किनारे सड़क पर कोई भी गाय अगर दुर्घटनाग्रस्त होती है तो हम उसे उठाकर उसका इलाज करें। उनकी इस शुरुआत को कंधे से कंधा मिलाकर 10 लोगों की टीम ने उनका सहयोग किया और लगभग 2 वर्षों के इस कार्य क्षेत्र में उन्होंने 500 से 700 गायों का इलाज किया। जिसमें से कुछ हद तक सही भी हुई और सुरक्षित रही।
इस पूरे अभियान में टीम सहयोग के द्वारा जिन गायों का एक्सीडेंट हो जाता है या दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है वह उनको निजी गाड़ी से लाकर उसका उपचार करते हैं एवं गाड़ी में लेकर अपनी इस गौशाला में लाकर उसका इलाज करते हैं और खाना-पीना देते हैं।



वही इस अभियान की जानकारी वर्तमान में भोपाल में डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ यूरो सर्जन को मिली तो उन्होंने आज अपनी टीम के साथ इस गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण उन्होंने देखा कि किस तरह से यह टीम निस्वार्थ भाव से बिना किसी शासन के सहयोग के अपना काम कर रही है जिस पर उन्होंने 5 हजार की धनराशि दान भी टीम सहयोग को प्रदान की, उन्होंने पूरी गौशाला में गायों को देखा जिन चीजों की आवश्यकता इलाज के दौरान पड़ रही थी उसके लिए भी उन्होंने वहां पर इलाज करने वाले डॉक्टर से बात कर उन्हें उपलब्ध कराने की बात कही।
टीम सहयोग ने उनका स्वागत, सम्मान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे कभी भी कोई भी जरूरत पड़ती है तो मैं आपके साथ खड़ा हू। जैसा कि वर्तमान में कई गौशालाएं बनी हुई है लेकिन उनकी हालत बदतर बनी हुई है आज खरगोन की इस गौशाला में टीम सहयोग के द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है सुदर्शन टुडे न्यूज़ इस पहल को आप सभी के बीच पहुंच रहा है आप सभी भी एक बार गौशाला का निरीक्षण जरूर करें और हो सके तो इन युवाओं को सहयोग भी प्रदान करें। जिससे कि वह और भी मजबूती के साथ आगे बढ़ सके।
गौशाला के निरीक्षण में ओबीसी एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवम राय एवं उनकी टीम भी गौशाला पहुंची और गौशाला के सभी सदस्यों को यह भरोसा दिलाया कि हम सभी के द्वारा जो भी सहयोग होगा वह हम सभी करेंगे आपको कभी भी मेरी आवश्यकता पड़े तो आप मुझे फोन करें जिससे कि मैं इस पुण्य कार्य में आपका सहयोग कर धन्य लाभ ले सकू।