सुभारम्भ राजस्थान 5 दिसंबर 2021 रविवार को रेलवे स्टेशन जयपुर में हुए कंबल वितरण
स्वर्ण भारत की राष्ट्रीय कम्बल वितरण योजना किसी भी ग़ैरसरकारी संस्थान द्वारा संचालित सबसे बड़ी योजना है : ब्रांड एम्बेसडर दीप्ति राजोत्या
5दिसंबर2021 रविवार, दिन के 2बजे रेलवे स्टेशन , जयपुर राजस्थान मे हुआ कम्बल वितरण।
जयपुर : रेलवे स्टेशन जयपुर राजस्थान में समाज सेविका विनीता शर्मा ने किया कार्यक्रम में कम्बल वितरण स्वर्ण भारत परिवार द्वारा जरूरत मंद मरीजों को बांटे गए।स्वर्ण भारत परिवार आज़ादी का अमृत महोत्सव जरूरतमन्द लोगो को कम्बल वितरित कर रहा है 1 दिसम्बर से साठ दिन लगातार कम्बल वितरण योजना विभिन्न जिलों व राज्यों में आयोजित की जा रही है, स्वर्ण भारत हर साल की तरह इस बार भी 22 राज्यों में सेवानीति के माध्यम से गर्म कपड़े व कम्बल का वितरण कर रहा है , उम्मीद है आप सभी भी कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे । कार्यक्रम की ब्रांड अम्बेसडर डॉ दीप्ति राजोत्या ने बताया किसी भी गैरसरकारी संस्थान द्वारा चलाई जा रही सबसे बड़ी योजना है
जिससे जरूरत मन्द जनमानस को लाभ मिलेगा इस मौके पर पीयूष पण्डित ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि सरकारी गैर सरकारी सेवाओं में जाति धर्म की जगह जरूरत के अनुसार सुविधाएं प्राप्त हो इस मांग के तहत स्वर्ण भारत राइट टू एक्वालिटी की परिकल्पना करता है ।
सिर्फ गरीबी के अधिकार पर लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और देश के समस्त धार्मिक क्षेत्रों में ज्ञान सम्मान सुरक्षा और एकता का भाव हो ।राष्ट्रीय कम्बल वितरण योजना ,उत्तरप्रदेश , राजस्थान,,दिल्ली, बिहार झारखंड उत्तराखण्ड,महाराष्ट्र में इसी हफ्ते कम्बल वितरण किया जाएगा ।