नरसिंहपुर

शालाओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशालाओं का हुआ आयोजन

गाडरवारा। गत दिवस लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में क्षेत्र के समस्त शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन को लेकर एसएमडीसी सदस्यों एवं शिक्षको की एकदिनी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत बीटीआई स्कूल, उत्कृष्ट साईंखेड़ा, आमगांव छोटा , निमावर, डुंगरिया, देतपोन, बरहटा, बिचुआ, झाझनखेड़ा, सिरसिरी एवं चीचली ब्लॉक अंतर्गत उत्कृष्ट चीचली, रायपुर, खडई, पनागर,पनारी, गांगई, हीरापुर, बसूरिया सहित अनेक ग्रामो के शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में आयोजित कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिचय, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल तथा शिक्षा सीखने की नींव , बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान , ड्राप आउट बच्चों की संख्या कम करना सहित अनेक विषयों पर चर्चा की गई । कार्यशालाओ को हाईस्कूल पनारी में रमसा प्रभारी जीएस पटैल,उत्कृष्ट चीचली मे प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या व सत्यम ताम्रकार, बीटीआई गाडरवारा में प्राचार्य जयमोहन शर्मा, उत्कृष्ट साइखेड़ा में प्रभारी धर्मेन्द्र वर्मा , बम्होरी कला में प्राचार्य मुमताज खान , बिचुआ में प्रभारी श्रीमती संगीता मेहरा ने संबोधित किया। कार्यशालाओ में शिक्षको व एसएमडीसी सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button