नरसिंहपुर

कठौतिया के स्कूल में शालेय खेलकूद प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन

खेलो एमपी कार्ययोजना के तहत हुआ आयोजन

गाडरवारा। गत दिवस चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कठौतिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खेलो एमपी कार्ययोजना के तहत चार दिवसीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिनमे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की। प्रतियोगिताओ के पहले दिन प्राचार्य एम के चक्रवर्ती ने माध्यमिक शिक्षक दीपा कौरव, शिवकुमार कौरव एवं खेल प्रभारी शिक्षक रमेश खंगार सहित समस्त स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में रिबिन काटकर शतरंज, बैडमिंटन,क्रिकेट, कबड्डी, व्हॉलीबाल,भाला फेंक, चकती फेंक,गोला फेंक, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़,रस्सी दौड़ का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त प्रतिभागियो से बेहतर खेल भावना से खेलने की अपील की। खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन उपरांत बीते दिवस प्रतियोगिताओ का समापन विद्यालय परिसर में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक कल्लू पटैल, शारद सिंह पटैल, श्यामलाल पटैल, अभिषेक पटैल,रमाकांत पटैल, स्कूल शिक्षा विभाग के जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल, शिक्षा चेतना प्रमुख हल्केवीर पटैल,शिक्षक विजय नामदेव, आर्यन दुबे , बुलंद कुशवाहा , पुरुषोत्तम मेहरा, सरिता पटैल के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य एम के चक्रवर्ती की अध्यक्षता में किया गया। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन से किया गया तदोपरांत अतिथियो का स्वागत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने फूल माला पहनाकर किया। कार्यक्रम में अतिथियो ने प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मैडल,ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी दिये गए। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शारद सिंह पटैल ने कहा की खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन से ग्राम के छात्र छात्राओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। शिक्षक विजय नामदेव एवं हल्केवीर पटैल ने कहा की पढ़ाई के साथ स्कुलो में खेलो का होना भी जरूरी है । कार्यक्रम की अध्य्क्षता करते हुए प्राचार्य श्री चक्रवर्ती ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अतिथियो को साधुवाद दिया। समापन कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी रमेश खंगार एवं अंत में आभार प्रदर्शन माध्यमिक शिक्षक दीपा कौरव ने किया। कार्यक्रम में वियोगी हरि शर्मा, रमाकांत साहू, अमित कौरव, मीना पटैल, विनीता ठाकुर, विमल दुबे,सुभाष पटैल, केशव पचौरी, अर्चना दुबे, अविनाश कौरव, संदीप मेहरा, रविशंकर विश्वकर्मा एवं अंतराम श्रीवास आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button