अनावरण कार्यक्रम दिनांक 28 अप्रैल को समय 2 बजे ग्राम केरपानी में आयोजित किया जा रहा है, जिला नरसिंहपुर के गौरव केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल रहेंगे मौजूद,

अनावरण कार्यक्रम दिनांक 28 अप्रैल को समय 2 बजे ग्राम केरपानी में आयोजित किया जा रहा है।
💐💐💐💐💐💐💐💐
1842 क्रांति के प्रेणता महान क्रांतिकारी राजा हिरदेशाह जी की मूर्ति के पास राजा डेलनशाह जी, जंगी राजा मेहरबान सिंह जी , राजा नरवरशाह जी , राजा दीवान सिंह जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पधारेंगे
मा श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, मा श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, मा श्री धरम पाल सिंह जी, केबिनेट मंत्री उत्तरप्रदेश
तेलंगाना से विधायक, हिंदू सम्राट नेता, हैदराबाद के शेर मा.श्री टी राजा सिंह जी
मा श्री विपिन डेविड जी विधायक एटा राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी समाज, मा कैलाश जी सोनी राज्यसभा सांसद, मा श्री राव उदयप्रताप सिंह जी सांसद नर्मदापुरम, मा एन पी प्रजापति जी विधायक गोटेगांव, मा श्री संजय शर्मा जी विधायक तेंदूखेड़ा, मा श्री सुनीता पटेल जी विधायक गाडरवारा, एवम अन्य जनप्रतिनिधिगण 28 अप्रैल को नरसिंहपुर ज़िले के ग्राम केरपानी में गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
▪️कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार विधायक नरसिंहपुर पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल जी ने कार्यक्रम में अधिक संख्या में पहुँचने की अपील ।
▪️अतः आप सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ जनों, आमजनों, से निवेदन है कि कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।
निवेदन सहित
विधायक कार्यालय
नरसिंहपुर
