विनायक न्यूज
स्वस्थ रहने योग शिविर में जा रहे युवा महिला और बुजुर्गमध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बेरसिया और कान्हा शांति वनम हैदराबाद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में योग ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है नवांकुर संस्था मानवीय सेवा समिति भुजा पुरा के सेक्टर क्रमांक 3 में ग्राम जग मेरी भुजपुरा नीम खेड़ी और रोना में ग्रामीणों ने योग शिविर में शामिल होकर इसका लाभ लिया हार्टफूलनेस संस्था हैदराबाद कान्हा शांति वनम की प्रशिक्षक श्रीमती संगीता दास जी श्री प्रभाकर दास और विकासखंड समन्वयक हरिराम अहिरवार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बैरसिया परामर्शदाता श्री कालूराम अहिरवार और ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सचिव आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 4 ग्रामों में ग्रामीण जनों को आज के परिवेश से तनाव मुक्त रहने मिलजुल कर रहे ना आपस में परस्पर सहभागिता प्रेम खुद को स्वस्थ रखना ईश्वर को पाने के लिए सही मार्ग चुनना आदि विषयों पर प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण एवं योग ध्यान कराया गया यह योग ध्यान निरंतर 21 जून तक चलाया जाएगा विकासखंड बैरसिया जिला भोपाल मध्य प्रदेश

