इंपोर्टेड व्हीलचेयर बैटरी से चलने वाली व्हिल् चैयर् बाटी

सक्षम मध्यप्रदेश द्वारा अनुशसित (09) अस्थी बाधित दिव्यागो मे से (05) को कल दि.19/05/23 को सायँ 6 बजे एक समारोह मे ई व्हील चेयर neomotion कम्पनी द्वारा भेट की ।

1) श्री देवेंद्र सोनी :: जबलपुर
2) कु यशस्वी जादोन :: ईन्दोर
3) कु विशाखा पाराशर :: खण्डवा
4) श्रीमती पुष्पा :: भोपाल
5) श्री विनोद मालवीय :: भोपाल
दिव्यांगों की सेवा में अपना जीवन निछावर करने वाले 5 जिलों के ऐसे दिव्यांग जो हमेशा हर वक्त शासन प्रशासन की योजनाओं से दिव्यांगों से लेकर हर वर्ग को लाभ दिलाते हैं और उनकी हर समस्याओं पर हमेशा खड़े रहते हैं उन दिव्यांगों को सक्षम भोपाल एवं बजाज इंडस्ट्रीज अपोलो हॉस्पिटल न्यू मोशन कंपनी की जो इंपोर्टेड व्हीलचेयर बैटरी चले
टू इन वन चेन्नई के द्वारा बनाई जाती है उसे सक्षम भोपाल के तत्वाधान में द्वारा सम्मानित किया गया था आज वह 5 दिव्यांगों को प्राप्त हो चुकी है जिसमें
अपोलो हॉस्पिटल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश आयुक्त निश्कतजन् संदीप रजक अपोलो के मालिक श्री अग्रवाल जी एवं बजाज कंपनी के ओनर जी के द्वारा एवं चेन्नई की कंपनी सिद्धार्थ सर जी जिनके द्वारा यह गाड़ी बनाई जाती है मैं उपस्थित रहे
अस्थी बाधित दिव्यागो को ई- व्हील चेयर उपलब्ध कराने मे आयुक्त निशक्त जन म.प्र शासन श्री संदीप रजक का विशेष सहयोग मिला।
सक्षम संघटन श्री रजक एवं Neo motion कम्पनी का आभारी है।