नारी शक्ति

Aashish Rai को याद कर 101 वृक्ष पौधा रोपण किए कलचुरी समाज ने,, सेना व कलचुरी कलार समाज ने स्वर्गीय आशीष राय संस्थापक अध्यक्ष – राष्ट्रीय कलचुरी सेना) की स्मृति में १०१ वृक्षो का पौधारोपण किया।राष्ट्रीय कलचुरी सेना के महासचिव विपिन राय व मीडिया प्रभारी सुधाकर राउत ने जानकारी देकर बताया कि समीति के अध्यक्ष स्व आशीष राय जी का कोरोना महामारी के कारण 19 अप्रेल को निधन हो गया था। आशीष राय के निधन से संगठन व समाज को अपूर्णनीय क्षति हुयी है श्री आशीष राय के कार्यकाल में समीति द्वारा समाज हित में अनेकों उत्कृष्ट प्रेरणादायी कार्य किये गये। श्री राय की अध्यक्षता में समीति द्वारा विश्व का प्रथम सहस्त्रबाहु कथा एवम् महायज्ञ किया गया स्वंयवर ,वरिष्ठ समाजसेवी सम्मान जैसे गौरवपूर्ण कार्य किये। समाज सदैव इन कार्यों के लिये श्री राय को याद करती रहेगी स्व श्री आशीष राय ने कम समय में ही समाज में एक नई चेतना लाने का कार्य किया और समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास करते रहे।समाज और समिति द्वारा स्व आशीष राय को श्रद्धाँजलि के रूप में १०१ फलदार, औषधीय नीम,आँवला,जामुन,वेल, के २०-२० और पीपल १५ वरगद ६) वृक्षों का पौधारोपण अशोकागार्डन एकतापुरी स्थित श्री सहस्त्रबाहु मंदिर प्राँगण में करने साथ आशीषवाटिका के नाम से रोपित वृक्षों को संरक्षित करने का संकल्प लिया!वक्षारोपण में समिति के मार्गदर्शक शंकरलाल राय, सुश्री राजो मालवीय, कोषाध्यक्ष सुधीर राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शिवहरे, उपाध्यक्ष राजेन्द्र राय, सहसचिव अशोक शिवहरे,जिलाध्यक्ष घनश्याम राय, वासुदेव आर्य संतोष राय के साथ सहयोगी संगठन कलचुरी महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम शिवहरे , कल्पना राय अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक मँच,आईका प्रदेश अध्यक्ष मनीष राय , कलचुरी सेना अध्यक्ष कौशल राय, मराठा कलार समाज के अध्यक्ष राजन सेवईवार,धनेंद्र धुवारे, राधेश्याम शिवहरे, संतोष चौकसे, गौरीशंकर चौकसे, जितेन्द्र राय,राष्ट्रीय कलचुरी सेना महिला मंडल की सुशीला चौकसे,डाली मालवीय,सुनीता धुवारे,निशा राऊत, आदि सहित सैकड़ो समाजजनों ने श्रद्धाँजलि अर्पित कर पौधारोपण किया और आशीषवाटिका को संरक्षित करने का संकल्प लिया,, विपिन राय महासचिव द्वारा जानकारी दी गई पत्रकार विनोद चौकसे की खास खबर,6260302793

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button