नरसिंहपुर

बम्होरी हाई स्कूल में दिये सफलता के मंत्र

गाडरवारा। गत दिवस शासकीय हाई स्कूल बम्होरी (मनकवारा) में शिक्षकों के अनुरोध पर नवाचारी शिक्षक मनीष शंकर तिवारी ने विद्यार्थियों से संवाद किया । इस अवसर पर उनके द्वारा परीक्षा में अच्छे अंक लाने तथा नए नए आविष्कार तथा खोजों के लिए जिज्ञासु बनने की बात कही गयी और बताया कि बच्चों को सारी झिझक त्याग कर शिक्षक द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देना है किसी भी बच्चे को मौन नही रहना है। उत्तर सही हो या गलत किन्तु उत्तर जरूर देना है। उनके इस संवाद से सभी बच्चे खुश नजर आए। विदित हो की दूरदर्शन तथा डिजिलेप माध्यम से मनीष शंकर तिवारी के कंटेंट देखने वाले बच्चों में उनसे मिलने की उत्सुकता थी। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक एवं प्रभारी सुरेश जाटव , आशीष कौरव, निताशा शर्मा, रींना बरकड़े, अभय शर्मा, राजेन्द्र कौरव एवं छात्रो में यशवंती प्रजापति, दीपा नामदेव, सुमित कौरव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button